
झारखण्ड के एक ट्रक ड्राइवर आज एक प्रसिध्य व्यक्ति बन चुके हैं, और आज हर नौजवानों को उनकी मिशाल दी जाती हैं, और उनकी कहानी दुनिया भर के लोगो को प्रेरणा देती हैं। लेकिन आज उनके इस सफलता के पीछे की कहानी इतना आसान नहीं था।
यूट्यूब में आने से पहले वह एक ट्रक ड्राइवर थें, और आज यूट्यूब द्वारा इतनी सफलता और दुनिया भर में प्रसिध्य प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने अपने ट्रक ड्राइविंग के काम को नहीं छोरा हैं। एक ट्रक ड्राइवर की जिंदगी आसान नहीं होती हैं, और इनके वीडियो के जरिये एक ट्रक ड्राइवर का जो संघर्ष हैं वह लोगो को नजर आना शुरू हुआ।
कई लोग होते हैं जो अपने संघर्ष के दवाब में आकर अपनी जिंदगी से हर मान लेते हैं, लेकिन इन्होने अपने संघर्ष को अपना ताकत बनाया और यूट्यूब प्लेटफार्म के माध्यम से दुनिया भर के लोगो तक वह पहोचाया। जिसके बाद एक साधारण ट्रक ड्राइवर सोशल मीडिया और लोगो के बिच एक सुपरस्टार बन चूका हैं।
कोण हैं Rajesh Rawani?
राजेश रवानी पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं, वह झारखण्ड के रहने वाले हैं। कम उम्र से ही इन्होने अपने परिवार में आर्थिक संघर्ष को देखते हुए बड़े हुए हैं। पांच वी कक्षा से अधिक शिक्षा वह प्राप्त नहीं कर पाएं हैं। इनके पिता जी भी एक ट्रक ड्राइवर थे, पर अपने बेटे से वह उम्मीद करते थे की राजेश जी अपने जिंदगी में कोई अच्छा काम करें।
इनके पिताजी का देहांत होने के बाद इन्होने भी ट्रक ड्राइविंग के फील्ड में अपना कदम रखा, ताकि अपने परिवार को दो वक़्क़त की रोटी दे सके। ट्रक ड्राइवर बनने से पहले राजेश जी मिस्त्री और खलासी का काम किया करते थें। साथी वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी का काम भी करते थें, जोकि उनके बगल में ही हुआ करता था। जिससे उन्हें गाड़ी के बारें में अच्छा नॉलेज प्राप्त हुआ।
धीरे धीरे उन्हें गाड़ी में दिलचस्पी बढ़ने लगी, और ड्राइविंग भी अच्छे से सिख ली थीं। और उन्होंने मिस्त्री के काम को छोर कर ट्रक ड्राइविंग में आने के बारें में सोचा। पर जैसे एक छलांग में पेड़ के ऊपरी मंजिल तक नहीं पोहोच सकते, ठीक वैसे ही राजेश जी भी एक दिन में ड्राइवर नहीं बने। पक्का ड्राइवर बनने से पहले वह ट्रक में खलासी हुआ करते थे, उन दिनों राजेश जी ने अपने ज़िन्दगी में बेहद मेहनत किया करते थे।
और उनकी मेहनत बेकार नहीं जाती हैं, और वह खलासी से पक्का ड्राइवर बन जाते हैं। और अपने परिवार में आर्थिक सहयोग देने लगे। राजेश रवानी का कहना हैं, ट्रक ड्राइविंग में उन्हें लगभग 25 साल का अनुभब हो गया हैं।

यूट्यूब ने कैसे बदली राजेश रवानी की ज़िन्दगी
अपने काम के कारन उनके पास उतना समय नहीं था की अलग से वह यूट्यूब में काम करें। ट्रक ड्राइविंग काम के दौरान राजेश जी अलग अलग शहर और राज्य में जाते थे, जहाँ खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे, और उन शहरों की अपनी एक खासियत, संस्कृति होती थी जोकि हर किसी को आकर्षित करता हैं।
इन ही जगहों पर वह अपनी गाड़ी रोक कर अपने लिए खाना बनाते थें, और कुछ प्राकृतिक नज़ारे के सुन्दर दृश्य अपने मोबाइल कैमरा के जरिये अपने फ़ोन पर कैद कर लेते थें। ताकि वह अपने बच्चों और घर वालों को दिखा सके की काम के दौरान वह कहा कहा सफर करते हैं।
घर में उनके द्वारा भेजे गए इन वीडियो को, उनके बच्चों ने यूट्यूब में अपलोड करना शुरू किया। धीरे धीरे यूट्यूब में उनके रोजमराहा की जिंदगी के वीडियो को लोग पसंद करने लगे। जिसके बाद उनका बड़ा बेटा राजेश जी के साथ ट्रक में सफर करना शुरू किया, और राजेश जी के पुरे दिनचर्या को यूट्यूब में ब्लॉग के रूप में पब्लिश करना जारी रखा।
ट्रक ड्राइवर होने के कारन उनकी जिंदगी ज्यादातर अपने घरवालों से दूर और रस्ते पर ज्यादा व्यतीत होता था, पर आज उनके परिवार के साथ साथ यूट्यूब में 2 मिलियन से भी ज्यादा संख्या का परिवार बन गया हैं। आज लोग उनके सभी वीडियो को बड़े ही प्यार से देखते हैं, और यूट्यूब की कमाई से उन्होंने अपने परिवार के लिए एक अच्छा मकान, अपनी खुद की ट्रक और एक कार भी खरीद चुके हैं।

कितनी हैं Rajesh Rawani जी की कुल कमाई
यूट्यूब में प्रसिध्य प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई अन्य चैनल में अपना इंटरव्यू दिया हैं। उनके द्वारा दिए गए उन ही इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया हैं की, यूट्यूब से लगभग 4 से 5 लाख के करीब उनकी कमाई हो जाती हैं, हलाकि कभी इससे ज्यादा भी पैसे बन जाते हैं।
इसके अलावा स्पोंसरशिप और सोशल मीडिया ब्रांड इंडोर्समेंट भी उनके चैनल और सोशल मीडिया पेज पर देखने को मिलता हैं। 4 से 5 लाख ताकि कमाई स्पोंसरशिप और ब्रांड इंडोर्समेंट से भी उन्हें मिलते हैं, जिसकी जानकारी वह खुदके द्वारा दिए गए इंटरव्यू में रिवील कर चुके हैं। इसके अलावा ट्रक ड्राइविंग से मिलने वाले कमाई के बारें में भी उन्होंने खुलासा किया, बतौर ट्रक ड्राइवर उन्हें 25 से 30 हजार रुपए महीना मिलता हैं।

कितना खर्च हुआ नई घर बनवाने में
यूट्यूब पर राजेश जी अपने काम के दिनचर्या के साथ साथ अपने परिवार में हो रहे काम काज को भी अपने वीडियो में दर्शाते हैं। और उनके प्रशंशक उनके हर वीडियो को देखना बेहद पसंद करते हैं, साथी उनके परिवार के सदस्य के बारें में दी गई वीडियो को भी लोग अपना खूब प्यार देते हैं।
राजेश जी ने पूरी तरह अपने नई घर को समर्पित एक वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया हैं, नई घर को बनवाने में उन्हें काफी खर्चा आया, लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास। जिसके बारें में उन्होंने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल राजेश रवानी के बारें में दी गई सभी जानकारी उन्ही के द्वारा दिए गए इंटरव्यू, पॉडकास्ट और पब्लिक सूत्रों के आधार पर लिखी गई हैं। ऐसे ही और भी आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट newskaghar24.com में विजिट करें।