Mahindra Thar Roxx: शानदार डिज़ाइन और लुक के साथ बढ़िया इंजन परफॉरमेंस, जाने सभी जानकारी

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

एक ऐसा एसयूवी जो ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों जगा पर अच्छी राइड क्वालिटी दे, इसके अलावा उसकी प्रीमियम और एग्रेसिव लुक, साथी बेहतरीन पावर मिले तो वह आपको बेशक पसंद आएगा। और इन सभी क्वालिटी आपको मिलती है Mahindra Thar Roxx में।

महिंद्रा ने इस बार अपनी स्पेशल एडिशन लांच कि है, इस नई एडिशन में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं की है। अगर आप अपने परिवार के कम्फर्ट साथ स्टाइल और शान शौकत को मेन्टेन करना चाहते हैं तो महिंद्रा की यह कार आपको निराश नहीं करेगी। आइये जानते हैं इसके इंजन, फीचर्स और कीमत के बारें में।

कैसा हैं इसका इंजन और परफॉरमेंस

अगर आप थार रोक्क्स लेने के सोच रहे है तो आपके लिए थार रोक्क्स की कई ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें 2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल दोनों इंजन मौजूत है। इस का पेट्रोल मैन्युअल इंजन लगभग 150 से 160 हॉर्सपावर उत्पन्न करते हैं। और 330Nm का टार्क उत्पन्न करती हैं।

अगर आप डीजल मैन्युअल लेते है तो, 150 की हॉर्सपावर और 330Nm का टार्क प्रदान करता हैं। बात करें आटोमेटिक की तो, डीजल आटोमेटिक में लगभग 370Nm टार्क देती है। और पेट्रोल आटोमेटिक 380Nm का टार्क जेनेरेट करता है। दोनों मिलकर लगभग 175 हॉर्सपावर उत्पन्न करने में सक्षम हैं।

ट्रांसमिशन की बात करें तो, इसमें छह-स्पीड मैन्युअल और छह-स्पीड आटोमेटिक दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं। और यह रोजमर्राह के इस्तेमाल के लिए काफी स्मूथ होने वाला हैं।

आकर्षक और स्टाइलिंग डिज़ाइन

महिंद्रा थार जो कि बिशेष रूप से ऑफ रोड के लिए पसंद किया जाता हैं, इसकी एग्रेसिव और मस्कुलर लुक आपको सड़क पर सबसे अलग अनुभब करवाने वाली हैं। महिंद्रा के तीन डोर वाले वेरिएंट के डिज़ाइन और इस नई स्पेशल एडिशन में ज्यादा अंतर आपको देखने को नहीं मिलेगा।

सामने की तरफ इसकी आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स, और सबसे दिलचप्स हिस्सा इसका ग्रिल डिज़ाइन हैं जोकि महिंद्रा थार के पहचान को बरक़रार रखता हैं। साथी इसके आकर के बदलाव के साथ साथ इसमें कुछ खास डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल किये गए हैं, जिससे की यह और स्पेशल नजर आता हैं।

इसके साइड व्यू की और से देखेंगे तो, असली बदलाव यहाँ है। क्यूंकि अब इस कार में तीन के वजाय पांच दरवाजा देखने को मिलेंगे। इसकी व्हीलबेस लम्बी है, इसलिए लम्बाई बार गई है। इसके अतिरिक्त तीन डोर थार में जैसे डिज़ाइन हैं बिलकुल उसी तरह के डिज़ाइन इसमें देखने को मिलते हैं।

इस कार की लम्बाई 4428 mm है, इसकी चौड़ाई 1870 mm है और उचाई 1923 mm है। हलाकि इसकी उचाई ज्यादा नहीं, वल्कि तीन-डोर मॉडल के हिसाब से थोड़ा सा बड़ा है। 664 लीटर की बूट स्पेस के साथ यह कार आपको अच्छा खासा स्पेस प्रदान करता है। उन्नीस इंच के अलॉय व्हील्स के साथ इसके टायर्स के डिज़ाइन में स्पोर्टी लुक नजर आएगा।

इस कार का इंटीरियर भी काफी शानदार रखा गया है, ऊपर के सभी ब्लैक एलिमेंट्स को मुख्य रूप से सॉफ्ट एलिमेंट्स दिए गए है, और निचे के सभी पार्ट्स के लिए लाइटर एलिमेंट्स दिए गए है। प्रीमियम और क्लासी लुक के साथ इंटीरियर की फिनिशिंग जवर्दस्त है। अगर ऑफ़ रोड में आप इस कार को लेकर निकलते है तो परफॉरमेंस के तरफ से आपकी शिकायत नहीं होगी, लेकिन इसके इंटीरियर आसानी से मेला हो सकता है धूल मिटटी के कारन।

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx की सेफ्टी फीचर और टेक्नोलॉजी

सेफ्टी की बात करें तो इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के खातिर छह एयर बैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स मौजूत है।

फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप वार्निंग, ब्रेकिंग वाइल्ड व्यू मॉनिटरिंग, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, ट्रैफिक सिग्न रिकग्निशन, स्मार्ट पायलट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स उपलब्ध है, ओवरआल इस कार के सभी टेक्नोलॉजी उपयोगी है।

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

कितनी है थार रोक्क्स की कीमत?

Mahindra Thar Roxx की ऑन-रोड प्राइस लगभग 14.5 से 15 लाख रुपए से शुरू होती है। जोकि 28 से 29 लाख रुपए भी इसकी कीमत जा सकती है जो की अलग अलग शहर और राज्य के ऊपर निर्भर करता है। शानदार इंजन परफॉरमेंस और प्रीमियम क्वालिटी की यह कार आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

Disclaimer

महिंद्रा थार रोक्क्स से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियली महिंद्रा के दिए हुए सोर्स और पब्लिक रिव्यु के आधार पर यह आर्टिकल जारी किया गया है। ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे newskaghar24.com वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।

Leave a Comment