‪Professor Of How:‬ यूट्यूब वीडियोस को दी एक नई दिशा, जानिए इनके करियर और कमाई के बारें में

Professor Of How‬
‪Professor Of How‬

आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे इंसान के बारें में बात करेंगे जिसने यूट्यूब वीडियो और यूट्यूब करियर को एक नई दिशा दी। प्रोफेसर, इस शब्द को सुनने के बाद आपको लग सकता हैं की हम किसी कॉलेज के प्रोफेसर की बात करने जा रहे हैं, लेकिन नहीं आजकल प्रोफेसर आपको खाली कॉलेज में नहीं वल्कि सोशल मीडिया और यूट्यूब में भी नजर आएंगे।

लेकिन जिनकी बात हम करने जा रहे हैं वह किसी कॉलेज के प्रोफेसर नहीं हैं, वल्कि एक यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर वीडियोस बनाते हैं और उनके वीडियोस के टॉपिक रियल बेस्ड घटनाओ पर होते हैं। लेकिन वीडियो को एक्सप्लेन करने का उनका जो तरीका हैं वह सबसे अलग और यूनिक हैं।

आजके इस आर्टिकल में हम आपको इस यूटूबेर के बारें में बताने वाले हैं, की आखिर कोण हैं यह प्रोफेसर ऑफ़ हाउ? और इनकी वीडियोस आखिर खास क्यों हैं, इसलिए अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहे।

कोण हैं Professor of How?

Professor of How नमक यह यूट्यूब प्लेटफार्म पर एक फेमस चैनल हैं, क्यूंकि इस चैनल में जो वीडियोस पब्लिश करते हैं वह 3 दी एनीमेशन के आधार पर बनाये गए होते हैं। और लोगो को इनके शानदार विजुअल के जरिये समझाएं गए वीडियोस को देखने में काफी मजा आता हैं। असल भाषा में बताया जाये तो यह रियल और काम्प्लेक्स घटनाओं को अपने वीडियो के माध्यम से सिंपल तरीके से वाया करते हैं।

हमारे देश के ऐतिहासिक कथा और देश के कई सारे बिषय, और क्राइम जैसे घटनाओं पर इनके इन्फॉर्मेशनल वीडियो कही न कही दर्शको को उस चीज़ को गहराई से जानने में मदद करता हैं। इनके वीडियो द्वारा अख़बार और किताबों में पड़े रहने वालो को भी किसी घटना से रूवरू होने में आसानी होती हैं।

यूट्यूब की दुनिया में लोग भले ही इन्हे Professor of How के नाम से जानते हो, पर इनका असल में नाम हैं किशोर नरुका। राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ राजगढ़ नमक एक कस्बे के यह रहने वाले हैं। यह एक सेना जवान के परिवार से आते हैं, हर घर की कहानियों की तरह इनके घरवाले भी चाहते थे की उनका बेटा पढाई करने के बाद कोई अच्छी सी नौकरी करें।

पर इन्हे शायद अपनी किस्मत से कुछ और ही मंजूर था, भारत अब डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बार रहा हैं। और इन्होने अपनी किस्मत डिजिटल प्लेटफार्म में ढूंढा, यानि की यूट्यूब में। और आज वह यूट्यूब में एक सक्सेसफुल क्रिएटर हैं, जिनके वीडियोस लाखों दर्शक देखना पसंद करते हैं।

Professor Of How‬

यूट्यूब के तरफ कैसे हुआ झुकाब

बात करें इनके बचपन की तो बचपन से ही स्कूल से लेकर कॉलेज तक यह एक एवरेज स्टूडेंट रहते आएं हैं। 9वी कक्षा तक उन्होंने केंद्रीय स्कूल में पढ़ाई करने के बाद, 12वी कक्षा के लिए उन्होंने NDA (नेशनल डिफेन्स अकादमी) ज्वाइन करि थी जहाँ वह भारतीय सेना बनने की तयारी में जुट गए थे।

उनके पिता भारतीय सेना में थें, जिसके कारन उनके परिवार को भी उम्मीद थी के उनके बेटे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेगा। एनडीए पढ़ाई के दौरान फाइनल ईयर में वह फर्स्ट एटेम्पट में फ़ैल हो जाते हैं। उनके माँ बाप के आँखो में जो उम्मीद थी की उनका बेटा अब तो भारतीय सेना में सेलेक्ट होकर निकलेगा, वह उम्मीद कही न कही टूटने लगती हैं।

पहली और दूसरी एटेम्पट में फ़ैल होने के बाद किशोर को भी लगने लगा की अब उन्हें इसके लिए रुक जाना चाहिए और अपना करियर किसी और फील्ड में खोजनी चाहिए। आर्मी स्कूल में उनका एक दोस्त जोकि जयपुर में डिजिटल मार्केटिंग का काम कर रहा था, और इन्होने अपने उस दोस्त को ज्वाइन कर लिया और डिजिटल मार्केटिंग वर्ल्ड को एक्स्प्लोर करने लगे।

उन्होंने डिजिटल मार्कटिंग के फील्ड में एसईओ को मास्टर कर लिया था। और फॅमिली के दवाब में उन्होंने जयपुर के एक कॉलेज में बीएससी फ़ास्ट ईयर की एडमिशन ले चुके थे। साथी वह डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉगिंग के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा रहे थे।

जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को समझाया और अपने काम के बारें में बताया की वह आगे क्या करना चाहते हैं। क्यूंकि उनका परिवार सरकारी नौकरी करने वाले बैकग्राउंड से आते हैं, पर इस नई जनरेशन के दौर में वह अपने परिवार को बिज़नेस की और लाने जा रहे थें।

professor of how youtube NewsKaGhar24

उनका काम अच्छा चल ही रहा था की, तब उन्हें पता चला की लोग अब वीडियो के आधार पर कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, टेक्स्ट बेस्ड कंटेंट के तोर पर नहीं।

फिर एजुकेशन के केटेगरी में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का सोचा। सरल तरीके से शुरुवात में वीडियो बनाने के बाद, उन्होंने अपने वीडियोस में एनीमेशन को जोड़ने के बारें में सोचा।

जिसके लिए वह 3 दी एनीमेशन को अच्छे से सीखा, और यूट्यूब पर उन्होंने अपनी पहली वीडियो डाली साल 2019 में। और धीरे धीरे उन्हें यूट्यूब प्लेटफार्म पर सफलता मिलती हुयी नजर आयी, और आज उनके चैनल पर 15 मिलियन की सब्सक्राइबर हैं।

कितना कमाते हैं अपने यूट्यूब वीडियोस से?

professor of how insta page NewsKaGhar24

Professor of How यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं, और इनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके यूट्यूब की हर एक वीडियो में मिलियंस के ऊपर व्यूज आते हैं, पर उन्होंने अपनी इनकम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं।

लेकिन कुछ प्रसिध्य न्यूज़ रिपोर्ट की सूत्रों को देखा जाएँ तो, उनकी वीडियोस महीने में करीब पचपन हजार डॉलर जनरत करती हैं। जोकि भारतीय रुपए में 50 लाख 38 हजार रुपए लगभग होते हैं, इसके अलावा उनका एनीमेशन कोर्स भी हैं जहाँ से वह अच्छा खासा रुपए कमा लेते हैं।

Disclaimer

हमारे आजकी आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी उनके द्वारा दिए हुए इंटरव्यू और पब्लिक सोर्स के ऊपर आधारित हैं। ऐसे ही और भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे newskaghar24.com के वेबसाइट में विजिट करें।

Leave a Comment